DIARRHEA BURHANPUR: बुरहानपुर शहर में घटे डायरिया पेशेंट, अब गांवों से पहुंच रहे उल्टी दस्त के मरीज

नईदुनिया प्रतिनिधिए बुरहानपुर। एक सप्ताह से ज्यादा समय से शहर के पांच वार्डों में दहशत का माहौल बनाने वाला डायरिया अब जाकर पूरी तरह काबू होने की स्थिति में आया है। रविवार को शहरी क्षेत्र के केवल पांच मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इनमें तीन बड़े और दो बच्चे शामिल थे, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्र से उल्टी दस्त के मरीजों का आना शुरू हो गया है।

रविवार को निंबोला, बहादरपुर और खकनार क्षेत्र से करीब बीस लोग उल्टी दस्त के कारण जिला अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हालांकि फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं बताई गई है। अलग-अलग गांवों के मरीज होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने अभी इसके पीछे दूषित पानी को कारण नहीं माना है।

चिकित्सकों और विभागीय अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में जिले का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच जाने के कारण तेज गर्मी महसूस की जा रही है। इस बीच ग्रमीण बासा भोजन करने अथवा पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण भी डायरिया का शिकार हो जाते हैं। बावजूद इसके जिन गांवों से मरीज आ रहे हैं, वहां टीम भेज कर जानकारी एकत्र कराई जा रही है।

मंगलवार को आएंगे क्षेत्रीय संचालक

बुरहानपुर में डायरिया के कारण साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने और तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। खंडवा, भोपाल व इंदौर के दल अब तक जिले का दौरा कर चुके हैं। मंगलवार को क्षेत्रीय संचालक और उनकी टीम भी बुरहानपुर पहुंच रही है। वे पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के साथ ही विभागीय अमले को जरूरी निर्देश देंगे।

रविवार को शहरी क्षेत्र के केवल पांच मरीज ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। डायरिया लगातार नियंत्रित हो रहा है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों के बीस मरीज आए हैं। जानकारी जुटाई जा रही है।

रवींद्र राजपूत, जिला महामारी नियंत्रक।

2024-05-05T12:22:15Z dg43tfdfdgfd