CISCE RESULT 2024: डिजीलॉकर पर दिखेंगे 10वीं-12वीं के स्कोर, जल्द बनाएं अकाउंट

CISCE ICSE, ISC Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा कल सुबह 11 बजे आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं  रिजल्ट जारी किए जाएंगे।  एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने स्कोरकार्ड सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट - cisce.org पर देख सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट्स  के अलावा, आईसीएसई और आईएससी के लिए सीआईएससीई स्कोरकार्ड डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे।

अपने आधिकारिक X अकाउंट पर डिजिलॉकर ने पोस्ट करते हुए कहा, #CISCE बोर्ड ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं)  के रिजल्ट जल्द जारी किए जाएंगे।  छात्र अपना डिजिलॉकर अकाउंट बनाकर पहले से तैयारी कर लें'

 

आपको बता दें, 26 मार्च को प्रश्न पत्र का पैकेट खो जाने के कारण CISCE को कक्षा 12वीं की साइकोलॉजी विषय की परीक्षा को स्थगित कर दिया था। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 4 अप्रैल को दोपहर 2 बजे किया गया था। वहीं इससे पहले फरवरी में, कक्षा 12वीं की केमिस्ट्री के पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा से दो घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था और 21 मार्च को ये परीक्षा आयोजित की गई थी। बता दें, परीक्षा स्थगित करने का कारण नहीं बताया गया था।

CISCE 10th, 12th Results 2024: जानें- डिजीलॉकर से कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मार्कशीट

स्टेप 1-  सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in/installapp पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर अपने डिवाइस पर डिजिलॉकर एप्लिकेशन इंस्टॉल कर लीजिए।

स्टेप 3-  दिखाई दिए गए लिंक  ‘Get started”  पर क्लिक करें, फिर  ‘Account creation’ सिलेक्ट करें।

स्टेप 4- आवश्यक जानकारी दर्ज करें जैसे नाम, जन्म तिथि, ईमेल और आपके स्कूल की ओर से दिया गया 6 अंकों का पिन दर्ज करें।

स्टेप 5- अब दर्ज किए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर आपको एक ओटीपी मिलेगा। इसे सबमिट करें और भरी हुई डिटेल्स को वेरिफाई कर लीजिए।

स्टेप 6- सभी जानकारी सही भरने के बाद आपका डिजीलॉकर अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।

स्टेप 7- फिर जब CISCE 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होगा, तो आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 8- फिर छात्रों को मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करनी होगी और सबमिट करना होगा। इसके बाद आप डिजिटल मार्कशीट तक पहुंच सकेंगे।

2024-05-05T10:19:20Z dg43tfdfdgfd